April 29, 2024

आनंद शर्मा को उद्धघाटन की परमिशन न देने पर भड़की कांग्रेस

1 min read

रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कांग्रेस ने किया मौन प्रदर्शन

शिमला

कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आनंद शर्मा के प्रस्तावित उद्धघाटन की अनुमति न देने पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस ने आज इसके विरोध में रिज मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे मौन प्रदर्शन किया। करीब आधे घण्टे मौन धरने के बाद कार्यकर्ता का डीसी ऑफिस पहुंचे और जिला प्रशासन के रवैया का विरोध किया । कांग्रेस के कार्यकर्ता जिलाधीश कार्यालय के बाहर डटे रहे और जिला प्रशासन से जनहित मे उदघाटन की इजाजत की मांग करते रहे ।

इस मौके पर जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर कर अंतिम समय मे उनके नेता आनंद शर्मा के प्रस्तावित क्लस्टन में सामुदायिक भवन व मशोबरा में वृद्ध आश्रम के उद्धघाटन पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की मर्यादाओं का हनन है। यह दोनों भवनों का निर्माण उनके सासंद निधि से हुआ है,इसलिए उनके अधिकारों का प्रदेश सरकार ने हनन किया है जिसे सहन नही किया जा सकता।

चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार इन कामों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है जो एक राजनैतिक षड़यंत्र है। उन्होंने कहा कि ये कार्य पिछले 15 सालों से चल रहे थे, लेकिन सरकार लोगों के हित के काम को नही होने दे रही है। चौधरी ने कहा कि अगर फिर भी उदघाटन की अनुमति नही मिलती है तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेगी।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान, प्रदेश सचिव सुशांत कपरेट, आनन्द कौशल, बलदेव ठाकुर व यशपाल तनाईक, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के पूर्व अध्यक्ष अरूण शर्मा व प्रदीप कुमार भुजा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चन्देल, पूर्व मेयर सोहन लाल, श्रीकांत शर्मा, राजेश वर्मा, भूपेन्द्र कंवर, कांशी राम, राम कृष्ण शांडिल, सैन राम नेगी, अतुल गौतम, धरेन्द्र गुप्ता, नीरज बख्शी जीत राम पंवर, रवि राणा, पार्षद तनुजा चौधरी, दिवाकर देव व शारदा चौहान, महेन्द्र चौहान, मोहन नेगी, शशि ठाकुर, पुष्पा शोभटा, रिकूं वर्मा, रितू चौहान, अंकुश कुमार, घनश्याम, अमृत पाल, उषा दिवान्टा, मधु कंवर, रूचिका, डिम्पल व अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.