स्कूल के 10 छात्र कोरोना पॉजीटिव निकले

शिमला।
जिला शिमला में कोरोना के केसों में लगातर बढ़ोतरी हो रहीहै। जिला के ग्रामीण इलाकों से कोरोना ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं शुक्रवार को जिला में 52 नए संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं।
इनमें रोहड़ू के टिक्कर में एक साथ 10 छात्र कोरोना पॉजटिव आये है। यहां पूजारली पीएचसी में 17 सेंपल जांच के लिए दिए थे। जिसमें 13 पॉजीटिव आए है जिसमे 9 छात्र पूजारली स्कूल के है 1 छात्र आईटीआई का बताया जा रहा है जबकि बाकी परिजन है। स्कूली छात्रों के पॉजीटिव आने से लोगों में हड़कम्प मच गया है। स्कूल के अन्य छात्र भी डरे हुए है। इसके साथ ही जिला में
सबसे ज्यादा मामले कोटखाई और टिक्कर में पॉजिटिव पाए गए हैं। टिक्कर में 13 मामले तो कोटखाई में 12 मामले आए हैं। इसके अलावा 5 रोहड़ू, 4 रामपुर, 3 मशोबरा, 1 मतियाना, 2 नेरवा, 2 ख़नेरी, 2 सुन्नी, 1 कुमारसैन, 1 टोलेण्ड, 2 आइजीएमसी, 1 जाखू, 1 केएनएच, 1 सिरमौर और एक मामला मंडी से पॉजिटिव पाया गया है।

Related posts

Leave a Comment