शिमला।
शिमला जिला स्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप और अंतरविभागीय बैडमिंटन चैंपियनशिप आज शिमला में शुरू हो गई। प्रतियोगिता के पहले दिन अंतरविभागीय प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। अंतरविभागीय प्रतियोगिता में डाक विभाग के अजय कैथ, प्रदेश सचिवालय की टीम के सन्नी पापटा को हराकर सेमिफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रेस की टीम के पारस ने ऐजी के रवि मेहता को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। प्रेस टीम के ही ईश्वर कटारिया और ईशान की जोड़ी ने जितेंद्र और विवेक की जोड़ी को हराकर टीम इवेंट के अगले दौर में जगह बनाई। डाक विभाग के अजय कैथ और दिनेश मिस्त्री की जोड़ी ने राजकुमार और वीरेंद्र की जोड़ी को हराया। प्रदेश सचिवालय की टीम के सन्नी पापटा व विजय धौटा ने प्रकाश और चेतन की टीम को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। इसी तरह संदेश और विकास की जोड़ी ने राजकुमार और वीरेंद्र शर्मा की जोड़ी को हराया जबकि संदेश काल्टा ने दिनेश शर्मा को सीधे मुकाबले में मात दी। विकास नाथन ने वीरेंद्र शर्मा को और सन्नी ने ईश्वर कंवर को हराया। सन्नी और विजय की जोड़ी ने ईश्वर और दिवाकर को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। दीपक गुप्ता ने प्रकाश चंद को सीधे सेटों में हराया।
जिला स्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप के डबल मुकाबले में दिनेश मिस्त्री और महबूब शेख की जोड़ी ने मुकेश और हेमंत को हराकर अगले दौर में जगह बनाई।