हिमाचल के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में जीते 5 पदक

शिमला।
इंडियन ओलंपिक एस्सोसियशन द्वारा मान्यता प्राप्त नैशनल फैडेरेशन “इंडिया ताईक्वांडो” (आई.टी) सेकिण्ड ऑन लाईन ओपन नैशनल ताईक्वांडो पूमसे चैंपियनशिप एवं ऑन लाईन ओपन नैशनल ताईक्वांडो स्पीड किकिंग चैंपियनशिप 2021 में हिमाचल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 21 जुलाई से 27 जुलाई 2021 तक वीडियो के माध्यम से अयोजित इन प्रतियोगिताओं में देश के सभी राज्यों से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया । हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के 18 खिलाड़ियों ने भी उक्त नैशनल चैंपियनशिप में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पुरुष व महिला वर्गों में हिस्सा लिया । यह राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप वर्ल्ड ताईक्वांडो की देख-रेख में आयोजित की गई और खिलाड़ियों की प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रेफरी-जजों द्वारा परखा गया । विजयी खिलाड़ियों को इंडिया ताईक्वांडो (आई.टी) द्वारा पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । पूमसे प्रतियोगिता अलग-अलग वर्ग में कलर व ब्लैक बेल्ट जिनमें विभिन्न श्रेणियों में जैसे किड्स, कैडेट्स, जूनियर, सीनियर अंडर-30, सीनियर अंडर-40, मास्टर्स अंडर-50, मास्टर्स अंडर-60, मास्टर्स अंडर-65 और 65 आयु वर्ष से अधिक के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी आयु-वर्ग व श्रेणी के अनुसार तथा नैशनल स्पीड किकिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार-वर्गों व आयु के अनुसार प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय स्तर की इन ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों द्वारा अपने स्वयं के ताईक्वांडो पूमसे एवं स्पीड किकिंग के प्रदर्शन का वीडियो रिकॉर्ड करके इंडिया ताईक्वांडो (आई.टी) द्वारा उपलब्ध कराई गई आफिशियल वेब-साईट पर यू-ट्यूब के जरिये लोड करके प्रतिभागिता दर्ज की। इन चैंपियनशिप के दौरान पाँच-पाँच एरीना में कंपीटीशन आयोजित किए गए, जिसमें निर्धारित कैटेगरी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय रेफरी/जजों द्वारा कंप्यूटर अथवा लैप-टॉप के माध्यम से खिलाड़ियों के रिकोर्डेड वीडियो प्रदर्शन को प्रतियोगिता अनुसार आँका गया। और अंतर्राष्ट्रीय रेफरी/जजों द्वारा बेहतर खिलाड़ियों को चुन कर अपना निर्णय दिया गया । सोशियल मीडिया एवं इंडिया ताइक्वांडो की ओफिशियल वेबसाइट के जरिये भी परिणामों की घोषणा की गई, हिमाचल प्रदेश से पूमसे चैंपियनशिप में सीनियर कलर बैल्ट कैटेगरी में शिमला-रामपुर के खिलाड़ी टेक सिंह ने गोल्ड मैडल, वहीं नैशनल स्पीड किकिंग चैंपियनशिप में शिमला के विनोद कुमार ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुये मास्टर ब्लैक बैल्ट कैटेगरी में सिल्वर मैडल, महिला सब-जूनियर ब्लैक बैल्ट अंडर 24-किलो भार वर्ग में स्पीड किकिंग चैंपियनशिप में शिमला की आराध्य सिंह ने सिल्वर मैडल, शिमला के विश्वास कुमार सिंह ने पुरुषों के स्पीड किकिंग चैंपियनशिप में जूनियर ब्लैक बैल्ट अंडर-55 किलो-भार वर्ग में ब्रोंज मैडल एवं महिला जूनियर ब्लैक बैल्ट अंडर-55 किलो-भार वर्ग स्पीड किकिंग चैंपियनशिप में शिमला की सौभाग्य भूमिझा कौल ने सिल्वर मैडल जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया। 2021 की राष्ट्रीय स्तर की ऑन-लाइन ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में हिमाचल ने पांच पदक प्राप्त किए हैं, जिसमें एक गोल्ड, तीन सिल्वर एवं एक ब्रोंज मैडल शामिल है। हिमाचल प्रदेश ताईक्वांडो एस्सोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह सेहान, महासचिव योगेश्वर, टेक्निकल डाइरेक्टर लक्ष्मी मुथलियार, जिला शिमला ताइक्वांडो एस्सोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सूद एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रदेश के लिए खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा निरंतर ट्रेनिंग करना और प्रदेश के लिए पदक जीतना अति सरहानीय है, जो अन्य खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रेरणा स्रोत्र भी साबित होगा।

Related posts

Leave a Comment