दृष्टिबाधित गायिका मुस्कान ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता ‘गोल्डन वॉयस’ का खिताब

दिल्ली में फाइनल राउंड में ‘जुबां पर लागा-लागा रे नमक इश्क का’ गाकर धमाल मचाया शिमला बेहतरीन दृष्टिबाधित गायिका और उमंग फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर मुस्कान नेगी ने दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीत कर ‘गोल्डन वॉयस’ का खिताब हासिल किया। उन्हें 51 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संगीत विभाग में पीएचडी की छात्रा हैं और भारतीय चुनाव आयोग की यूथ आइकन भी हैं। “जुबां पर लागा-लागा रे, नमक इश्क का” गाकर मुस्कान ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।…

Read More