May 18, 2024

अनुराग ठाकुर ने “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

1 min read

नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का किया आयोजन

शिमला

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज “आज़ादी का अमृत महोत्सव ” के अंतर्गत “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” को होटल पीटरहॉफ शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस दौड़ मे विभिन्न युवा मंडलों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 100 युवाओं ने भाग लिया।

अनुराग ठाकुर ने सभी देश एवं प्रदेश वासियों को फिट रहने का संदेश दिया। इसके उपरांत दौड़ में सभी युवा प्रतिभागियों ने होटल पेटरहॉफ से भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, चौड़ा मैदान से होते हुए विधान सभा तक दौड़ लगाई तथा सभी को फिट रहने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन के शासी निकाय के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, सैमसन मसीह, राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, कुमारी मनीषा शर्मा, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र शिमला एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

नेहरू युवा केन्द्र संगठन हिमाचल प्रदेश, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के पवित्र और पावन पर्व एवम सद्भावना दिवस को “आज़ादी का अमृत महोत्सव ” के अंतर्गत “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.