एचआरटीसी ने करोनाकाल के तीन माह का दुकानों का किराया किया माफ

एचआरटीसी ने करोनाकाल के तीन माह का दुकानों का किराया माफ कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने प्रदेश के सभी बस अड्डो की परिवहन निगम की दुकानो के कोरोनाकाल के तीन महीनो के किराये माफ करके सभी दुकानदारों को बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान बड़े वित्तीय संकट से जूझने के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सभी बस अड्डो की परिहवन निगम की दुकानो के तीन महीने के किराये माफ करके एक सराहनीय निर्णय लिया है।
संजय सूद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान इस वर्ग को भी बड़े वित्तीय संकट से गुजरना पड़ा था, ऐसे में प्रदेश सरकार का यह फैंसला निश्चितरूप से बड़ी राहत देने वाला है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

Related posts

Leave a Comment