May 3, 2024

लंबित महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने के साथ कर्मचारियों का अनुबंध काल दो साल करे सरकार: महासंघ

1 min read

शिमला।
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर , महामन्त्री राजेश शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन बन्यालव , सोनिया डडवाल और कोषाध्यक्ष लोभी राम ने सरकार से मांग की है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को 01-01-2020 से 01-07-2021 तक लंबित मंहगाई भते कि किस्त जारी की जाए । इससे प्रदेश के 2.50 लाख कर्मचारियों व 1.25 लाख पैंशनरों को उसका लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कर्मचारियों के ज्वलंत मामले जैसे अनुबंध कार्यकाल को तीन ( 3 ) वर्ष से दो ( 2 ) वर्ष करना , केंद्र सरकार की पुरानी पेंशन बारे 2009 की अधिसूचना को प्रदेश में लागू करना व नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान करना व वेतन विसंगतियों को दूर करना इत्यादि प्रमुख मांगें भी रखी है।
इन मांगों को JCC बैठक से पहले या बैठक में घोषणा करने का आग्रह किया , इससे लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हालांकि महासंघ द्वारा 26 सूत्रीय मांगपत्र सरकार को प्रस्तुत कर दिया है ताकि JCC की बैठक शीघ्र बुलाई जा सके लेकिन अभी तक कुछ विभागीय यूनियनों कि मांगे आना शेष है। जैसे ही यह मांगे विभागीय संगठनों से प्राप्त होंगी उन्हे पूरक मांगों के रूप में सरकार को प्रस्तुत कर दिया जाएगा । इन कर्मचारी नेताओं ने विभागीय संगठनों से आहवाहन किया है कि वे शीघ्र ही अपने मांग पत्र महासंघ को प्रेषित करें । कर्मचारी नेताओं ने उम्मीद जाहीर की है कि मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम अवश्य ही स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों को यह तोहफा प्रदान करेंगे । इसके अतिरिक्त महासंघ ने अपना 26 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को प्रेषित कर दिया है ताकि JCC बैठक की तिथि निर्धारित कि जा सके। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं । कर्मचारी नेताओं ने विभिन्न संगठनों , विभागीय व समस्त जिला इकाइयों द्वारा महासंघ को समर्थन देने के लिए भी आभार व्यक्त किया है तथा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को आश्वस्त किया है की उनके हितों कि रक्षा कि जाएगी और समय समय पर सरकार के समक्ष सभी मुद्दों को हल करवाने हेतु महासंघ प्रयासरत रहेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.