अपनी सीट बचाने के लिए चुनावों में कांग्रेस के कई नेताओं ने सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया

धर्मशाला

भाजपा ने विधानसभा चुनावों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन धर्मशाला में किया। इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा से आए हुए उम्मीदवारों से फीडबैक भी ली।

इस मौक़े पर सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में करीब दस लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार बने हुए हैं और आठ लोगों की कुंडलिया भी मंगवा ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने की बात कह रहे हैं व अपनी सीट बचाने के लिए भावी मुख्यमंत्री का सहारा ले रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनाव प्रभारी चुनाव सह प्रभारी, संगठन मंत्री और 68 विधानसभा क्षेत्रों से से भाजपा के सभी उम्मीदवार और विधायक मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि किस प्रकार से भजाप ने चुनाव को लड़ा है और किस प्रकार से जीत की और अग्रसर होंगे उसको लेकर यहां पर समीक्षा की गई। उन्होनें कहा कि भाजपा पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार ही बनेगी।

About Author

Related posts

Leave a Comment