May 17, 2024

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने सरकार की योजनाओं के बारे में किया जागरुक

1 min read

शिमला

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अंतर्गत वंदना कला रंग मंच के कलाकारों द्वारा आज निर्वाचन क्षेत्र कुसुम्पटी की ग्राम पंचायत बल्देयां व नालदेहरा, भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा के कलाकारों द्वारा निर्वाचन क्षेत्र चैपाल की ग्राम पंचायत कोठी (आजोग) व मालत, जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा आज निर्वाचन क्षेत्र जुब्बल कोटखाई की ग्राम पंचायत रामनगर व रावला क्यार, जयश्वरी लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा निर्वाचन क्षेत्र ठियोग की ग्राम पंचायत कलीण्डा मतयाना व क्यार तथा हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा निर्वाचन क्षेत्र रोहडू की ग्राम पंचायत मुन्छाड़ा व कलोटी में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, उज्जवला योजना तथा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगांे से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह भी किया।
कलाकारों ने बताया कि नशे को छोड़ हम न केवल अपना बल्कि समाज और प्रदेश का उद्धार करते हैं। नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत रहकर हम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे देश व प्रदेश की उन्नति होगी।
इस अवसर पर कलाकारों ने उपस्थित लोगों से कोरोना वायरस बचाव के लिए हाथों को बार-बार धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा मंुह को मास्क से ढक कर रखना आदि नियमों की अनुपालना करने का आग्रह भी किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बल्देयां की प्रधान रीता गर्ग, ग्राम पंचायत नालदेहरा की प्रधान सुषमा कश्यप, ग्राम पंचायत कोटी (आजोग) में सचिव कोषाध्यक्ष रीना देवी, ग्राम पंचायत मालत के उप-प्रधान सुरेश ठाकुर, ग्राम पंचायत रामनगर की प्रधान समक्षिका, ग्राम पंचायत क्यार के सचिव सुरेश शर्मा, ग्राम पंचायत कलीण्डा मतयाना की प्रधाना रीता गगरोकटा, ग्राम पंचायत क्यार के प्रधान राजेश वर्मा, ग्राम पंचायत मुन्छाड़ा के प्रधान दीवान चन्द, ग्राम पंचायत कलोटी के प्रधान अशोक कुमार तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.