April 30, 2024

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत कलाकारों ने सरकार की योजनाओं की जनकारी दी

1 min read

शिमला

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के चैथे दिन जय देव कुर्णण सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा आज निर्वाचन क्षेत्र जुब्बल कोटखाई की ग्राम पंचायत प्रेम नगर व महासु, जयश्वरी लोक नृत्य कलामंच के कलाकारों द्वारा निर्वाचन क्षेत्र ठियोग की ग्राम पंचायत बड़ोग व सरोग, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा निर्वाचन क्षेत्र रोहडू की ग्राम पंचायत करछारी व शरोधा तथा पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत नेहरा व देवनगर में प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीत संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर सभी सांस्कृतिक दलों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धावस्था पेंशन, गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर, सहारा योजना आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई।
कलाकारों ने लोगों को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति की सोचने और समझने की शक्ति को शून्य कर देता है। समाज में वर्तमान समय में युवाओं में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। नशा करने से न केवल अर्थ यानी धन की क्षति होती है, बल्कि कई बीमारियां घर कर जाती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज व देशहित में कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर कलाकारों ने उपस्थित लोगों से कोरोना वायरस बचाव के लिए हाथों को बार-बार धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा मुंह को मास्क से ढक कर रखना आदि नियमों की अनुपालना करने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रेम नगर की प्रधान शीतल चैहान, ग्राम पंचायत महासु के प्रधान मनजीव, ग्राम पंचायत बड़ोग की प्रधान मीनाक्षी व उप-प्रधान हीरानंद शर्मा, ग्राम पंचायत सरोग के प्रधान शक्तराम, ग्राम पंचायत करछारी के प्रधान दीप कुमार, ग्राम पंचायत शरोधा की प्रधान उषा चैहान, ग्राम पंचायत नेहरा की प्रधान सुमनवती, ग्राम पंचायत देवनगर की प्रधान नीमावती तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.