May 16, 2024

खेलों के प्रति प्रदेश सरकार का नकारात्मक रवैया बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं : भंडारी

1 min read

रामपुर के दत्तनगर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करने में सरकार नहीं ले रही रुचि

शिमला

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि रामपुर के दत्तनगर में इंडोर स्टेडियम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की देन है । उन्होंने कहा की रामपुर में समस्त किन्नौर, और ज़िला शिमला और कुल्लू के एक बड़े भाग के खिलाड़ी-छात्र पढ़ने आते हैं तो उनके उपयुक्त इंतज़ाम के लिये राजा वीरभद्र सिंह की दूरदर्शी सोच से ये इंडोर स्टेडियम तैयार किया गया । नेगी ने कहा कि इसे बनने में 10 करोड़ रुपए के लगभग लागत आयी । लेकिन 95% निर्माण के साथ ये 2017 से इसी हालात में है । इस निर्माण कार्य को अभी तक पूरा करने में मौजूदा सरकार ने 4 वर्ष होने के बावजूद अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि शेष 5% निर्माण के लिये ज़रूरी 40-50 लाख की राशी पिछले 4 साल में मौजूदा भाजपा सरकार ने जारी नहीं की और नज़रअंदाजी की मार झेल रहा है इंडोर स्टेडियम ज्यों का त्यों खड़ा है । नेगी ने कहा कि मैं भाजपा सरकार व देश के खेल मंत्री से पूछना चाहता हूँ कि अब इसका निर्माण कार्य किस वजह से रोका गया है ? इसका जवाब तो सरकार के नुमाइंदे या सम्बंधित विभाग ही दे सकता है, लेकिन इसकी वजह से हो रहे खिलाड़ियों के नुक़सान की भरपाई का ज़िम्मेदार केवल प्रदेश सरकार है ।

नेगी ने कहा कि इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण कर युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने की जो पहल स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने शुरू की थी, मौजूदा सरकार के नियोजित विलम्ब से ये युवा खिलाड़ियों के भविष्य के साथ धोखा है । उन्होंने कहा कि देश इसी कारणवश ओलंपिक में मेडल नहीं ले पा रहा है, जब तक खेल में भी राजनीति चलती रहेगी, हिमाचल में एकमात्र स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बिलासपुर में वॉलीबॉल हॉस्टल था जो आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुपके से दूसरे प्रदेश मे शिफ़्ट कर दिया जबकि हिमाचल का राज्य खेल वॉलीबॉल है जो कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय है और साथ ही साथ आशा करते हैं कि अनुराग ठाकुर जो देश के खेल मंत्री हैं वह वॉलीबॉल हॉस्टल दोबारा से हिमाचल में लेकर आए क्यूँकि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया वॉलीबॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर से पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार हुए हैं। इसलिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से निवेदन है कि हमारे राज्य खेल वॉलीबॉल को वापिस प्रदेश के बिलासपुर सिथित साई अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया अकैडमी में वापिस लाया जाए ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.