हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संघ ने सरकार का आभार जताया
हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संघ ने उनकी मांग JOA के पद पर भर्ती एवं पदोन्नति हेतु 20 प्रतिशत कोटा LDR प्रक्रिया में देने की अधिसूचना करने बारे प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एल डी चौहान, महासचिव विकास शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तपिन्दर ठाकुर व कोषाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने कहा कि संगठन की मांग पर मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में इसकी घोषणा की थी, लेकिन अधिसूचना जारी न होने की वजह से प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त मुख्यसचिव कार्मिक प्रबोध सक्सेना से कई बार मिला, जिस पर उन्होंने जल्द अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया था।
एलडी चौहान ने कहा कि 26 सितंबर को की गई अधिसूचना से संगठन को खुशी है कि उनकी LDR संघ के माध्यम से रखी गयी हर मांग को सरकार ने पूरा किया है। एल ड़ी चौहान ने कहा कि संगठन प्रदेश के हर विभाग में कार्यरत बाहरवी उतीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मी को लिपिक व जेओए पद पर पदोन्नति करवाने हेतु प्रयासरत है और वर्तमान में संगठन के सँघर्ष की वजह से कई हजारों चतुर्थ श्रेणी कर्मी विभिन्न विभागों में लिपिक बन चुके है। अभी हाल ही में पोस्ट कोड 925 के तहत पद न होने की वजह से बाहर हो रहे 31 अभ्यर्थियों को भी तैनाती दिलवाने व पोस्ट कोड 957 के तहत टंकण परीक्षा में अनुतीर्ण हुए अभ्यर्थियों को टाइप टेस्ट में पुनः गोल्डन चांस दिलवाने के लिए संघर्षरत है जो कि सरकार के ध्यानार्थ है और जल्द मांग पूरी होने की उम्मीद है।