छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने 31 मई को शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली के मध्यनज़र उक्त दिन शिमला शहर के सरकारी व निजी स्कूलों में छात्रों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सदस्य विवेक कश्यप ने कहा है कि 31 मई को शिमला के रिज़ मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों के कारण पिछले कुछ दिनों से जनता भारी परेशानी में है। सबसे ज़्यादा परेशान स्कूली छात्र व उनके अभिभावक हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर में घण्टों जाम लग रहा है। इस से जनता को भारी असुविधा हो रही है। रैली के दिन 31 मई को यह असुविधा और ज़्यादा बढ़ेगी। इसलिये शिमला जिला उपायुक्त को 31 मई को शहर में जाम की संभावना व अन्य दिक्कतों के मध्यनज़र सार्वजनिक अवकाश घोषित कर देना चाहिए। शिमला शहर के पांच बड़े निजी स्कूल पहले ही इस दिन अवकाश की घोषणा कर चुके हैं। इसी तर्ज़ पर शिमला शहर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में उपायुक्त शिमला को सार्वजनिक अवकाश के आदेश जारी करने चाहिए ताकि 31 मई को छात्रों व अभिभावकों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े। पिछली मर्तबा भी जब प्रधानमंत्री शिमला आये थे तो छात्रों व अभिभावकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसलिए जिला प्रशासन शिमला को पिछले अनुभव से सबक लेते हुए 31 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करनी चाहिए।
Related posts
-
मुख्यमंत्री ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर... -
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज ऊर्जा विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं... -
मुख्यमंत्री ने किया विंटर कार्निवाल शिमला का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रिज मैदान में विंटर कार्निवाल शिमला का शुभारम्भ किया।...