शहरी विकास की योजनाओं में बढ़ा है बजट, हिमाचल को भी होगा लाभ

शिमला

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट प्रगतिशील और जनता के अनुकूल है।
भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय बजट बुनियादी ढांचे के विकास को गति देगा। भारद्वाज ने कहा, “आखिरकार, यह बजट उत्तम रोजगार, रहने की बेहतर सुविधा, महिल एवं युवा कल्याण के अवसर उत्पन्न करेगा।”
इसके अतिरिक्त अम्रुत, स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना योजनाओं में आबंटन बढ़ाया है। जिसका सीधा लाभ प्रदेशों को भी होगा। शहरी विकास के लिए 76000 करोड़ से अधिक, कृषि के लिए 1 लाख 51 हज़ार करोड़ से अधिक, ट्रांसपोर्ट के लिए 3 लाख 50 हज़ार करोड़ से अधिक का बजट आबंटन किया गया है। जो कि पिछले आबंटन से कहीं अधिक है।
उन्होंने कहा कि बजट में भारत के बड़े शहरों में बेहतर शहरी नियोजन का प्रावधान है, जिसमें स्थायी उपायों और सार्वजनिक परिवहन पर ध्यान दिया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में रोपवे और बेहतर सड़क सुविधा के लिए यह बजट कारगर सिद्द होगा।
भारद्वाज ने कहा कि भारत सरकार ने अलग से सहयोग मंत्रालय का गठन किया है। इस बजट में, सरकार ने सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने के लिए एक सहित कई योजनाओं के लिए 1000 करोड़ से अधिक का आवंटन किया है।

Related posts

Leave a Comment