शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य विकलांगता सलाहकार बोर्ड के विशेषज्ञ सदस्य एवं उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह को पत्र लिखकर मांग की है की कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी दिव्यांगों एवं गर्भवती माताओं को सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी से छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि पिछ्ले वर्ष इन वर्गों को यह रियायत दी गई थी।
प्रो. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगों और गर्भवती माताओं को कोरोना संक्रमण का जोखिम अधिक होता है। वर्तमान समय में हिमाचल में कोरोना संक्रमण की दर बहुत ज्यादा है। इसके मद्देनजर ही सरकार ने 50% हाजिरी के साथ सप्ताह में 5 दिन काम करने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस बार अधिक जोखिम वाले वर्गों को ड्यूटी में रियायत नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए दिव्यांगों एवं गर्भवती कर्मचारियों को कार्यालयों में ड्यूटी से छूट दी जाए।