सरबजीत सिंह बॉबी का लंगर जबरन बंद करने की महिला कांग्रेस ने की निंदा

सोलन।

आईजीएमसी के पास लंगर हाल को अल्माईटी ब्लेसिंग संस्था से जबरन खाली करवाने का महिला कांग्रेस ने विरोध किया है। सोलन जिला महिला कांग्रेस की महासचिव अंजु राठौर ने आईजीएमसी के लंगर हाल खाली करवाने के कदम की कड़ी निंदा की है। अंजु राठौर ने कहा है कि प्रशासन के इस गलत फैसले से आम मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी होगी। ऐसे में इसे हर हाल में बहाल किया जाना चाहिए।

कैंसर अस्पताल के समीप बॉबी की निजी अल्माइटी ब्लेसिंग संस्था पिछले 6 सालों से लंगर लगा रही थी। जिसमें मरीजों , तीमारदारों को निशुल्क खाना दिया जाता रहा है। जनवरी में इसको लेकर तब विवाद हो गया था, जब प्रशासन ने संस्था को इस जगह को खाली करवाने की बात कही थी। हालांकि तब सरबजीत सिंह बॉबी ने तय किया था कि वे 31 मार्च 2021 को लंगर छोड़ देंगे। मगर आम मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए बॉबी ने इसके बाद भी लंगर जारी रखा। इस बीच आईजीएमसी प्रशासन ने लंगर हाल को पुलिस बल के जरिए खाली करवाया। आईजीएमसी इसे अवैध कब्जा बता रहा है। इसकी चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है।

Related posts

Leave a Comment