शिमला।
शिमला।
“सर्वोदय पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति” तथा
“घोड़ा चौकी _ कच्ची घाटी वेलफेयर एसोसिएशन” के सदस्यों द्वारा शीश
राम, प्रधान (सर्वोदय पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति) तथा कामेश्वर
गौतम, प्रधान ( घोड़ा चौकी- कच्ची घाटी वेलफेयर एसोसिएशन) एवं स्थानीय
निवासियों के सहयोग से वार्ड नम्बर 9 कच्ची घाटी में पौधारोपण
किया गया, जिसमे वरिष्ठ नागरिकों तथा युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी
के सहयोग से विभिन्न स्थानों में 51 पौधे सफलता पूर्वक लगाए गए, जिसके
लिए दोनो संस्थाओं के सदस्यों ने सभी का धन्यवाद किया है। सर्वोदय पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शीश राम ने कहा कि संस्था पहले भी वर्ष 2019 में पौधारोपण का कार्यक्रम कर चुकी है और भविष्य में भी जन सहयोग से जनहित के कार्य करते रहेंगे।