शिमला।
एनएसयूआई ने अपनी मांगों को लेकर आज एचपीयू में कुलपति के आफिस का घेराव किया। गुस्साए छात्रों ने की जबरन कुलपति कार्यालय में घुसने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की हुई और एनएसयूआई छात्र नेताओं ने सांकेतिक गिरफ्तारियां भी दी। प्रदर्शन एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव गौरव तुषीर व प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ जिसमे छात्र संगठन के विभिन्न प्रदेश व जिला पदाधिकारियों सहित प्रदेशभर के छात्रों ने भाग लिया।
एनएसयूआई ने कुलसचिव के माध्यम से राज्यपाल सह कुलाधिपति को एक मांग पत्र भी भेजा।
एनएसयूआई की मुख्य मांगे:
-कुलपति प्रो० सिकंदर कुमार को दिया सेवा विस्तार रद्द किया जाए।
-हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्तियों में हुई तथाकथित धांधलियों की न्यायिक जांच की जाए।
-एचपीयू के सभी छात्रों व शोधार्थियों लिए विश्वविद्यालय सहित छात्रावास और पुस्तकालय (24 hrs. section) को जल्द खोला जाए।
-UG और PG के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किये जाऐं। और पिछले परीक्षा परिणामों की अनियमितताओं को भी सुधारा जाए।
-ERP सिस्टम की खामियों को दूर कर इसे सुदृढ़ किया जाए।
-RUSA (UG) 2015 व उसके बाद के सभी सत्रों के छात्रों के लिए Internal Assesment Portal खोला जाए।
-कोरोना काल मे राहत के तौर पर प्रदेशभर के सभी छात्रों की कम से कम छह महीनों की फीस माफ़ की जाए।
-एचपीयू के शोध छात्रों अथवा शोधार्थियों को भी केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर छात्रवृत्ति/ फ़ेलोशिप (Non NET-JRF Fellowship) दी जाए।
-कॉलेज एडमिशन में स्पोर्ट्स कोटा को फिर से बहाल किया जाए।