टियाली में पंचायत ने लोगों के साथ मिलकर लगाए 1000 पौधे

शिमला।
ठियोग के टियाली पंचायत में पौधारोपण अभियान चलाया गया है।

इसके तहत पंचायत द्वारा बीते दो दिनों से लगातार पंचायत के हर क्षेत्र के अंदर पौधा रोपण किया गया और 1000 पौधा लगाया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान हरिराम ने कहा कि पेड़ ही जीवन है, ऐसे में हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ व हर भरा हो। उन्होंने बताया कि इस काम में महिला मंडल बलेयां व मझोर द्वारा काफी सहयोग किया गया।
पोधरोपण में महिला मंडल की प्रधान कांता देवी , उप प्रधान विमला , गोपी, सुलोचना, रूमती, फुलम्मा,सुमित्रा, कलावती, रामो कृष्णा, द्रोपति, रंजना, सनी, निशा, ऊषा, शिवी, राधी, सुनपा, सत्या, सीमा आदि सदस्य मौजूद रहे।

पंचायत प्रधान ने कहा कि आने वाले समय के अंदर पंचायत में तरह तरह के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और पंचायत को हरा भरा बनाएंगे।

Related posts

Leave a Comment