शिमला।
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिला।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल का हिमाचल प्रदेश में स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय को महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली संबंधित मांग पत्र भी दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों की जायज हक के लिए वह सरकार को पत्र लिखेंगे तथा कहा कि कर्मचारियों को उनके जायज और संविधान हक उन्हें मिलने चाहिए।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल से उनकी मुलाकात बहुत सकारात्मक रही, महासंघ को उम्मीद है कि राजयपाल इस
विषय में उचित कदम उठाते हुए प्रदेश के कर्मचारियों को उनका हक जरूर दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार द्वारा आगामी विधानसभा सत्र से पहले नई पेंशन में आने वाले कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी सौगात जरूर मिलेगी।
उसने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द केंद्र सरकार द्वारा 2009 में की गई अधिसूचना जिसमें कर्मचारी की मृत्यु और अपंगता पर पुरानी पेंशन का प्रावधान है, तुरंत प्रभाव से लागू कर देनी चाहिए अन्यथा कर्मचारियों का गुस्सा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
इस मौके पर जिला शिमला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय ठाकुर तथा महासचिव नारायण हिमराल भी उपस्थित रहे।