पावंटा साहिब के तहत भगवान परशुराम चौक पर चल रहे गोसंरक्षण हेतु धरना प्रदर्शन के 14वें दिन व क्रमिक भूख हड़ताल के आठवें दिन आज सुबह 11 बजे गोसेवक धर्मपाल चौधरी आगामी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
गोसेवकों सहित समाजसेवी मदन मोहन शर्मा ने गोअधिकारों के लिए पिछले कल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी गोसेवक सचिन ओबराॅय की माता मीना ओबराॅय को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया तथा गोसेवक धर्मपाल चौधरी को विजय तिलक व माल्यार्पण कर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठाया गया।
इस दौरान मदन मोहन शर्मा ने कहा कि गोसंरक्षण के लिए हिमाचल सरकार ने कई बेहतर कार्य किये है। हालांकि अभी और कार्य इस दिशा में किये जाने जरूरी है। ताकि गोवंश सड़कों पर भटकने को मजबूर न हो।
उन्होंने धरनास्थल पर उपस्थित लोगो को आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे को जयराम ठाकुर के समक्ष रखेंगे, साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी इस दिशा में उचित कदम शीघ्र उठाने की बात करेंगे। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से इस समस्या का समाधान किया जा सके।