आजादी के अमृत महोत्सव पर उमंग फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत 4 अगस्त को शिमला – क्यार कोटी सडक पर आईटीसी वेलकम होटल के साथ मिलकर लगा रहा है । इस बरसात का यह उमंग फाउंडेशन का चौथा पौधरोपण कार्यक्रम है ।
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी व कार्यक्रम के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया की गत वर्ष भी इस सडक पर पौधरोपण कार्यक्रम किया गया था जिसमें 200 पौधे लगाए गए थे । सडक के किनारे पौधे लगाने से जहाँ पर्यावरण संरक्षण को बल मिलता है वहीं सडक की सुरक्षा व सडक कटाव को भी यह पौधे रोकेंगे तथा सडक की सुन्दरता भी बढ़ेगी ।
उमंग फाउंडेशन पौधरोपण के साथ साथ ग्रामीण लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी करती है तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रति वर्ष पौधोंरोपण करती है । उमंग फाउंडेशन इस प्रकार के कार्यक्रम आगामी समय में भी करती रहेगी ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके ।