अग्निपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई ने डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

एनएसयूआई‌ ने शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा की रिहाई की भी माँग की गई। यह प्रदर्शन प्रदेश महासचिव शुभम वर्मा की अध्यक्षता में हुआ और इसमें पूर्व प्रदेश महासचिव प्रतीक शर्मा भी इसमे उपस्थित रहे। इस मौके पर शुभम ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के विरुद्ध है, इसे वापिस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एन एसयूआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव व अन्य कार्यकर्ता भाजपा अध्यक्ष जे पी नडा के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते है, जिसके लिए उन पर धारा 307 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया जाता है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इसकी निन्दा करती है और उनकी रिहाई की मांग करती है, अन्यथा एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी। इस धरना प्रदर्शन मे प्रदेश संयोजक रमेश, राष्ट्रीय संयोजक भावना , हार्दिक भंडारी पलक ,रितिक, विनय भी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment