युवा कांग्रेस ने मोदी के भाषण को झूठ की बारिश बताकर छतरी खोलकर किया प्रदर्शन

भाजपा के तथाकथित जुमलों की बारिश के विरोध में युथ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर युवाओं को चेतना रूपी छतरी खोलने का आह्वान किया।
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से लेकर ज़िलाधीश कार्यालय तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूठ की बारिश के विरोध में छतरी खोल कर धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि पूरा प्रदेश इस आस में था कि प्रधानमंत्री राज्य के लिये कोई स्पेशल पैकेज जारी करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री की रैली केवल ‘मैं’ से शुरु होकर ‘मेरी ‘ पर ख़त्म हो गई। निगम भंडारी ने कहा कि मोदी लाभार्थियों की संख्या गिनवा रहे थे, लेकिन युवा कांग्रेस मोदी से हानि ग्रस्त लोगों की संख्या गिनवाना चाहती है। प्रधानमंत्री ये क्यों नहीं बता पाये कि कोविड में 47 लाख भारतीयों की जान गई, GST से 40 करोड़ दुकानदार और परिवारों को नुकसान हुआ, घरेलु महिलाओं को महंगे किरयाना सामान से हानि हुई, बार-बार पेपर लीक से बेरोजगार युवाओं की हानि, किसान आंदोलन में 700 किसानो की मौत से परिवार जनों की हानि, महंगे खाद बीज और फसल के कम दाम से किसान की कितनी हानि हुई।
निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश में अब कोई भी प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों को अब गंभीरता से क्यों लेगा ? क्यूंकि यही मोदी अपने चुनावी भाषणों में 2 करोड़ रोज़गार हर वर्ष युवाओं को देने की बात करते थे, लेकिन रोज़गार देना तो दूर की बात इन्हीं के नोटबंदी और अनियोजित लॉक डाउन जैसे गलत निर्णयों ने करोड़ो नौकरियां छीन लीं। केंद्र के बाद प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लाने के लिये मोदी ने युवाओं को कई लुभावने लालच दिये, आज वही डबल इंजन की प्रदेश सरकार और प्रशाशन पुलिस भर्ती पेपर 8-10 लाख में गली गली बेच रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरियां बेचने जैसी भ्रष्टाचारी प्रदेश सरकार के बारे में एक लफ्ज़ बात न करना कई गंभीर प्रश्न खड़ा करता है । इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमित पठानिया, महासचिव सुरजीत भरमौरी, शुबरा जिंटा,हेमंत शर्मा, महेश सिंह ठाकुर, मनोज ठाकुर, पूनम,शिवम राणा, विनय हेटा व अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment