न्यू टुटू व पॉवर हाउस में सफाई कर लोगों ने दिया स्वच्छता का संदेश


-पार्षद ने नशे से दूर रहने, वनों को आग से बचाने और पानी का सदुपयोग की अपील

राजधानी शिमला के साथ लगते मज्याठ वार्ड के न्यू टुटू पॉवर में पार्षद दिवाकर देव शर्मा की अगुवाई में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्षद सहित नगर निगम सफाई कर्मचारियों व स्थानीय लोगों न्यू टुटू व पॉवर हाउस और आस पास के क्षेत्रों में सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान लोगों ने वार्ड में सडक़ के किनारे पड़े कुड़े, दिवारों पर लगे पोस्टरों को निकाला। वहीं सडक़ क साथ लगती डंगों व दिवारों में जमे हुए घास को भी काटा।

 

इस दौरान स्थानीय पाषर्द दिवाकर देव शर्मा व स्थानीय लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों से अपील की अपने घरों के आस पास सफाई रखें। वहीं आग्रह किया कि नशे से सावधान रहें, वनों को आग से बचाएं और पानी का सदुपयोग करें। इसके अतिरिक्त यह भी संदेश दिया कि सडक़ें व जंगल कूड़ादान नहीं हैं। यदि आप सडक़ पर जाते हुए कुछ खा रहे हैं तो उसके खाली पैकेट नगर निगम द्वारा जगह जगह लगाए कूड़ा दान में फैं के ताकि सडक़ों व जंगलों को गंदगी से बचाया जा सके। इस मौके पर अधिवक्ता व पार्षद दिवाकर देव शर्मा ने कहा कि वार्ड में समय समय पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी से वार्ड में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को छुट्टी के चलते यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों की सहायता से सफाई की गई। इस मौके स्थानीय निवासी अमित शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विजय, दीपक, अंकुश,
सहित वार्ड के युवाओं, वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment