थाथल- रछणी सड़क के लिए मंजूर हुआ 3 करोड़ 9 लाख 63 हज़ार का बजट



ग्रामवासियों ने जताया विधायक का आभार
2019-20 के विधायक प्राथमिकता में डाली गई थी सड़क

बरसों से जहां विधायक प्रथिकता की स्कीमें लंबित पड़ी रहती हैं और कोई उनकी सुध तक नहीं लेता वहां वहां 2019 -20 में नाबार्ड के तहत विधायक प्राथमिकता में डाली गई थाथल- रछणी सड़क के लिए मात्र दो वर्षों के अंदर 3 करोड़ 9 लाख 63 हज़ार रुपए के बजट की मंजूरी मिल गई। बजट की मंजूरी मिलने पर धार-कंदरू पंचायत के गांव थाथल के ग्राम वासियों ने ठियोग–कुमारसैन के विधायक राकेश सिंघा का आभार जताया है।

शुक्रवार को विधायक राकेश सिंघा ने थाथल गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सड़क की प्रगति के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही थाथल गांव सड़क सुविधा से जुड़ पाएगा।

विधायक सिंघा ने मौके पर से ही पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और इन विभागों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए आदेश दिए।

सिंघा ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के हल के लिए हर संभव प्रयास किए और आगे भी करते रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment