कोटी कॉलेज का भवन न बनने से बच्चों का भविष्य खतरे में : किसान सभा





9 मई को किसान सभा का कोटी में प्रदर्शन

कोटी कॉलेज का निर्माण ना होने पर किसान सभा नहीं रोष जताया है। किसान सभा ने कहा है कि
कॉलेज के भवन की 8 सालों में मात्र नींव रखी गई है। कॉलेज अभी भी स्कूल भवन में चल रहा है। कॉलेज में अभी इस कॉलेज में लगभग डेढ़ सौ बच्चे पढ़ रहे हैं लेकिन भवन न बनने के कारण और विज्ञान विषय के अभाव में बच्चों को मजबूरन शिमला या सोलन जाना पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना हैं कि अगर कॉलेज का भवन जल्दी न बना तो कोटी कॉलेज में अगले सत्र में दाखिला गिर सकता है और बच्चों की संख्या कम हो सकती है।
सालों से अधर में लटके भवन निर्माण से आहत किसान सभा ने 9 मई को कोटी कॉलेज भवन के सुस्त रफ्तार निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। किसान सभा के कसुंपटी इकाई के सचिव जयशिव सिंह ठाकुर ने कहा कि 9 मई का प्रदर्शन सांकेतिक होगा अगर भवन निर्माण प्रक्रिया जल्दी शुरू न हुई तो 15 दिन के बाद निदेशक शिक्षा के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। किसान सभा कसुम्पटी क्षेत्रीय कमेटी प्रभारी सत्यवान पुण्डीर ने कहा कि
9 मई के प्रदर्शन को लेकर किसान सभा ने कसुंपटी क्षेत्र की पंचायतों में पर्चा बांट कर प्रचार किया। उन्होंने जनता से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।

Related posts

Leave a Comment