जयराम सरकार की घोषणाएं केजरीवाल मॉडल नकल करने की अधूरी कोशिश: एस एस जोगटा





महिलाओं को दिल्ली की तर्ज पर बसों में फ्री यात्रा और बीजेपी शासित राज्यों में भी करें घोषणा



हिमाचल दिवस पर भाजपा सरकार द्वारा हिमाचल में की गई फ्री बिजली, पानी देने की घोषणा पर आम आदमी पार्टी का हमला लगातार जारी है। आप के प्रदेश प्रवक्ता एस एस जोगटा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह जयराम सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही है, उससे साफ है कि भाजपा पूरी तरह से आप से भयभीत हैं और वह आप की नीतियों को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन करने वाले राज्य में 125 यूनिट बहुत की कम है। आप दिल्ली में 200 यूनिट फ्री बिजली सभी उपभोक्ताओं को दे रही,जबकि पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणा पूरी तरह से जनता के साथ छलावा है । हिमाचल में चुनाव है, इसलिए ऐसी घोषणा सीएम कर रहे,जबकि अन्य राज्यों में जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां‌ बिजली फ्री‌ क्यों नहीं की जा रही।


आप प्रवक्ता ने कहा उत्तराखंड में भी चुनावों में इन्होंने फ्री बिजली की बात कही, लेकिन जब सरकार बनी तो वहां पर बिजली मुफ्त करने के बजाय बिजली के दामों को बढ़ा दिया गया जो बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरे को दर्शाता है। ऐसे में इस बार हिमाचल की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिलाओं को बसों में आधा किराया देने की बात कही है ,अगर देना ही था तो पूरी तरह से मुफ्त बस सेवा महिलाओं को मुहैया करवाते जैसे दिल्ली में पिछले तीन सालों से महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा केजरीवाल सरकार दे रही है।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बीजेपी आप के आने से बौखला गई,भयभीत हो गई, इनको अब अपनी सियासी जमीन खिसकती दिख रही । इसलिए ये आप की नीतियों को कॉपी कर रहे लेकिन उसमें भी ये असफल हो रहे। उन्होंने कहा कि जनता इनके मंसूबों को जान चुकी है,समझ चुकी है और अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है। जोगटा ने दावा किया कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनेगी और जनता को दिल्ली मॉडल की तरह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Related posts

Leave a Comment