‘स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार’ पर उमंग 13 को करेगा वेबिनार

शिमला

हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एचएफआरआई) के वैज्ञानिक और पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ वनीत जिस्टू 13 मार्च को उमंग फाउंडेशन के वेबिनार में व्याख्यान देंगे। उनका विषय है “स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार और सामाजिक दायित्व”। 

कार्यक्रम की संयोजक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की पीएचडी की दृष्टिबाधित छात्रा इतिका चौहान ने बताया कि युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें सामाजिक दायित्व से जुड़ने के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उमंग फाउंडेशन का मानवाधिकार जागरूकता पर यह 26वां वेबिनार है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के युवा भी इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। 

Related posts

Leave a Comment