डॉक्टर 7 फरवरी से करेंगे दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक , 14 फरवरी करेंगे सामूहिक अवकाश

मरीजों को सकती है भारी दिक्कतें, डॉक्टरों ने किया आंदोलन का ऐलान
शिमला

हिमाचल में मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। डाक्टर सरकार से नए वेतनमान में विसंगतियों को दूर करने सहित अन्य मांग कर रहे हैं, मगर सरकार ने इन डॉक्टरों की कोई सुनवाई नहीं की है। इसके चलते डॉक्टरों ने आंदोलन का फैसला किया है। डॉक्टरों ने सरकार को उनकी मांगें पूरी करने के लिए 6 फरवरी तक का समय दिया है। अगर मांगे नहीं मानी जाती तो 7 फरवरी से डाक्टर रोजाना 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी जाती है तो सभी डॉक्टर 14 फरवरी को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। डॉक्टरों ने साफ किया कि इसके बाद भी अगर सरकार का रवैया नहीं बदला तो वे आंदोलन तेज करने पर मजबूर होंगे।

Related posts

Leave a Comment