कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करे‌ सरकार: कांग्रेस

शिमला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर व यशपाल तनाईक ने भाजपा सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा कि सरकार छठे वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करने मे टाल मटोल करके कर्मचारीयो के साथ भद्दा मजाक कर रही है। सरकार तथा अधिकारियो ने कर्मचारियों को उलझा करके रख दिया है, जहां एक ओर सरकार ने इसे पहली जनवरी से इसे लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है, परन्तु अभी तक सरकारी कोषागार को सम्बन्धित विभागो की कर्मचारियों द्वारा अपनाए गए विकल्प की सूचना प्राप्त नही हो रही है क्योकि जो अधिसूचना मे विकल्प दिए गए है उससे उनके वेतनमान मे कटौती या कई कर्मचारीयो जिसमे प्रवक्ता शिक्षक व अन्य केटेगरी से पहले दिए गए वेतन से बसूली की आशंका जताई गई है। हिमाचल कांग्रेस के दोनो सचिवो बलदेव ठाकुर व यशपाल तनाईक ने सरकार तथा वित विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इन्हें अपने वेतन व भत्तों मे बढोतरी करनी होती है तब किसी तरह की कमी नही रहती यह सब कमियाँ प्रदेश के मेहनतकश कर्मचारियो के लिए रह जाती है। जहां एक ओर इस बढती महंगाई मे सभी नौकरी पेशा लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि आने वाली पहली फरवरी2022 को बढा हुआ बेतनमान मिलेगा की नही यह स्थिति अभी तक स्थिति स्पष्ट नही है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा कर्मचारियो की हितैषी रही है और जब जब प्रदेश मे काग्रेस की सरकार रही है, हमेशा कर्मचारियो की मांगो को पूरा किया गया है और कभी भी उनके साथ किसी भी तरह का भेद भाव नही किया है। कांग्रेस सचिव बलदेव ठाकुर व यशपाल तनाईक ने सरकार से विना किसी विलम्ब इनकी मांगो को पूरा करने की अपील की है,तथा इन्हे तीसरा विकल्प चुनने जिसमे वर्तमान पे स्केल मे 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग की है, तथा सभी कर्मचारी संगठनो को लामबंद होकर सरकार से अपनी मांगो को उठाने की अपील की है तथा कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह उनकी जायज मांगो का समर्थन करती है तथा उनके साथ खडी है और यदि सरकार इनकी मांगो को नही मानती हैतो कांग्रेस पार्टी इनके हितो के लिए सड़क पर उतरने के लिए तैयार है।

Related posts

Leave a Comment