एसएफआई शिमला शहरी इकाई ने मनाया एसएसआई का 52वां स्थापना दिवस


शिमला

एसएफआई शिमला शहरी इकाई ने एसएसआई का 52वां स्थापना दिवस मनाया।
एसएफआई के स्थापना दिवस के अवसर पर शहरी अध्यक्ष नीतीश द्वारा स्वाधीनता जनवाद और समाजवाद का झंडा फहराया गया। इस अवसर पर शहरी कमेटी द्वारा हिमाचल प्रदेश के अंदर और भारत में छात्र आंदोलन एवम इतिहास विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बात रखते हुए भूतपूर्व राज्य अध्यक्ष vikram kaith ने एसएसआई के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि जब 1970 के अंदर तिरुवंतपुरम में एसएफआई को बनाया गया था उस समय से लेकर लगातार एसएफआई छात्र मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने बात रखते हुए कहा कि एसएफआई सबको शिक्षा सबको काम के नारे को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है और आने वाले समय के अंदर इस संघर्ष को तेज करने की जरूरत है। जिस तरह प्रदेश की और देश की सरकारी शिक्षा पर लगातार हमला कर रही है उसको देखते हुए छात्रों को एकजुट करने की जरूरत है और आने वाले समय के अंदर शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।
इस स्थापना दिवस के अवसर पर बात रखते हुए शहरी सचिव नेहा ने कहा कि जिस तरह से आज हिमाचल प्रदेश के अंदर जो शिक्षा के ऊपर हमले हो रहे है उसके लिए संघर्ष करने की जरूरत है ताकि आने वाले समय के अंदर जो निम्न तबके का छात्र है और वह प्रदेश के अंदर सस्ती शिक्षा ले सके । उसके साथ उन्होंने कहा कि आने वाले समय के अंदर के अंदर जो शिक्षा का निजीकरण और ठेकाकरण किया जा रहा है उसके खिलाफ छात्रों को लामबंद करते हुए एक उग्र आंदोलन प्रशासन के खिलाफ एसएफआई तैयार करेगी।

Related posts

Leave a Comment