शिमला।
मेजर जनरल अतुल कौशिक(से.नि.) 13 दिसंबर को मानवाधिकार जागरूकता पर उमंग फाउंडेशन के साप्ताहिक वेबीनार में मुख्य वक्ता होंगे। वह हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष हैं। उनके व्याख्यान का विषय है, “निजी उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के अधिकार।”
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का लगातार शोषण करते रहते हैं। वे अकादमिक मानदंडों और सेवा नियमों का भी उल्लंघन करते हैं। ऐसे में समाज को जागरूक बनाने की आवश्यकता है।
हिमाचल प्रदेश का निजी उच्च शिक्षण संस्थान नियामक आयोग मेजर जनरल अतुल कौशिक की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गूगल मीट पर 13 दिसंबर को शाम 7:00 बजे मेजर जनरल अतुल कौशिक के व्याखान में लिंक http://meet.google.com/qxk-srro-fbt
के माध्यम से शामिल हुआ जा सकता है।
आजादी के अमृत महोत्सव और हिमाचल की स्वर्ण जयंती पर उमंग फाउंडेशन के मानवाधिकार जागरूकता वेबिनारों की साप्ताहिक सीरीज में यह 13वां कार्यक्रम होगा। इनमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों के अलावा अन्य राज्यों के भी युवा शामिल होते हैं।