6 दिसंबर को हुंकार रैली में गरजेगे प्रदेश के दलित संगठन : रवि कुमार दलित

शिमला

शिमला नगर में दलित संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने की। बैठक को संबोधित करते हुए रवि कुमार दलित ने काहा कि संयुक्त दलित संगठनों द्वारा यह तय किया गया है कि 6 दिसम्बर को भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी के 65वे महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश में संगठित सभी दलित संगठन अपने अपने जिला में नगर,तहसील अथवा जिला स्तर पर *दलित समाज व हमारा संविधान* विषय पर कार्यक्रम आयोजित करेगे जिसके अंतर्गत एक बड़ा कार्यक्रम शिमला में भी आयोजित किया जाएगा जिसमें दलित शोषण मुक्ति मंच के 6 दिसंबर के आह्वान पर डीसी ऑफिस में विशाल धरने का आह्वान किया गया है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने अपील की है कि प्रदेश के लोग और शिमला के इर्द-गिर्द आने वाले क्षेत्रों के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले। इस धरने में क्षेत्र के दलित नेता दलित उत्थान हेतु गर्जना कर दलित समाज का मार्गदर्शन करेंगे व आगामी योजना तैयार करेंगे
रवि कुमार दलित ने काहा कि बड़े दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज प्रदेश में दलित उत्पीडन मामले बढ़ते जा रहे हैं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एटरोसीटी एक्ट का विरोध कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। आरक्षण का विरोध कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है जो सहन नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी संवैधानिक दायरे में रहकर ही उचित जवाब देंगे। कुछ लोग प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में नोटा दबाने का श्रय लेने में लगे हैं जो की गलत है। नोटा केवल इन लोगों ने ही नहीं दबाया भीम आर्मी भारत एकता मिशन की भी दलित संगठनों से अपील थी कि वे वोट न देकर नोटा का बटन दबाएं और प्रदेश सरकार को ये संदेश दें ताकि सरकार हमारी मांगों की और अगामी समय में विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करें । उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वर्ण समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए पहले ही राजपूत कल्याण बोर्ड एवम ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाया है और कुछ कमी यदि सरकार को नजर आई तो स्वर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदेश सरकार ने दे रखा है। ये बात अन्य स्वर्ण समाज के भाईयों के ध्यान में होनी चाहिए ।
इस मौके पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे और कई संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment