दलितों के अधिकारों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन शुरू करेगा प्रदेश व्यापी आंदोलन

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के शिमला में हुए राज्य स्तरीय अधिवेशन में लिया फैसला

शिमला

भीम आर्मी भारत एकता मिशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन आज संजौली में हुआ। प्रदेश के 12 जिलों से आए हुए पदाधिकारियों ने इस अधिवेशन में भाग लिया। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए रवि कुमार दलित ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर दलितों के साथ लगातार जातिवाद छुआछूत और अत्याचार हो रहा है। सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है। विपक्ष में बैठी हुई कांग्रेस पार्टी भी दलितों की आवाज उठाने में असमर्थ है। रवि कुमार ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन पूरे प्रदेश में दलितों के अधिकार, संविधान की रक्षा, एट्रोसिटी के अधिकारों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेगा। जिसमें जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार कर जल्द ही रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिमला शहर के अंदर और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों बिजली पानी और कूड़ा के बिलों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। शिमला शहर में कूड़े के बिलों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को दिया था, जिसको लेकर नगर निगम गंभीर नहीं है। ऐसे में अब भीम आर्मी भारत एकता मिशन जल्द ही नगर निगम शिमला का घेराव भी करेगा। रवि कुमार दलित ने कहा कि प्रदेश में भीम आर्मी भारत एकता मिशन सभी जातियों में गरीब लोगों के अधिकारों की आवाज को प्रमुखता से उठाएगी और जो सरकारें लगातार गरीब और दलितों का शोषण कर रही है उनको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित, महासचिव रामलाल कुल्लवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष याकूब खान, उपाध्यक्ष बलवीर बल्ली, प्रदेश सचिव राजमन नेगी, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी चंद्रमणि व जिला पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment