01 सितम्बर से 30 नवम्बर तक भेजी जा सकती है प्रविष्टियां
शिमला।
भारतीय चित्र साधना के अंतर्गत आगामी 18,19 व 20 फरवरी, 2022 को भोपाल में चित्र भारती नेशनल शोर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
हिम सिने सोसायटी एक सोच शिमला संस्था के सचिव संजय सूद ने प्रेसवार्ता में ब बताया कि इस फिल्म समारोह के लिए प्रविष्टियां 01 सितम्बर से 30 नवम्बर तक भेजी जा सकती है। समारोह में चार वर्गों के फिल्म के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित है, जिसमें शोर्ट फिल्म, डाक्युमेंटरी, एनीमेशन और कैम्पस फिल्म शामिल है। शोर्ट फिल्म की अवधि 30 मिनट या इससे कम, डाक्युमेंटरी की अवधि 45 मिनट या इससे कम, एनीमेशन फिल्म 5 मिनट या इससे कम और कैम्पस फिल्म 20 मिनट या इससे कम रहेगी।
फिल्मों के लिए ये विषय किए गए हैं निर्धारित
संजय सूद ने बताया कि इन फिल्मों के लिए जो विषय निर्धारित किए गए हैं उसमें भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष- BhartiyaIndependence Struggle, स्वधीन भारत के 75 वर्ष-75years of Independent , अनलाॅकडाउन-Unlockdown, वोकल फोर लोकल-Vocalfor Local, गांव खुशहाल-देश खुशहाल- Happyvillage prosperous country, भारतीय संस्कृति एवं मूल्य- BharatiyaCulture and values, इनोवेशन रचनात्मक कार्य-InnovationCreative work , परिवार-Family, पर्यावरण एवं ऊर्जा-Environmentand Energy, शिक्षा और कौशल विकास-education– skill development शामिल है।
उन्होंने बताया कि विजेताओं को विभिन्न वर्गों में 10 लाख रुपये की राशि के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। प्रविष्टियां भेजने व फिल्म फेस्टिवल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए www.chitrabharati.org पर लॉगइन करें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर फिल्म फेस्टिवल के प्रचार पोस्टर का भी अनावरण किया गया।
उन्होंने कहा कि सिनेमा निर्माण करने वाले नवोदय व संस्थागत फिल्म निर्माण कर्मी इस आयोजन में भाग लेें और विषयों से संबंधित उत्कृष्ट फिल्म निर्माण कर समारोह का भाग बने।
इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष भारती कुठियाला, सदस्य अधिराज एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता निर्देशक विवेक मोहन भी उपस्थित थे।