शिमला।
भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत पूरे भारतवर्ष में स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करने का फ़ैसला लिया है। इसी कड़ी में शिमला जिला में भी 1000 स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को नियुक्ति किया जाएगा। है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कोरोना महामारी से निपटने के लिए संगठन ने अपनी कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी जिला स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के द्वारा शिमला के तीनों मंडलों का प्रशिक्षण शिविर रखा गया, जिसमें से कसुम्पटी मंडल का प्रशिक्षण शिविर जनेडा में रखा गया और शिमला शहरी एवं शिमला ग्रामीण के द्वारा मंडल स्तरीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर में आयोजित किया गया। इस अवसर में जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि स्वास्थ्य स्वयंसेवक घर घर जाकर कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंकेगे और लोगों से आह्वान करेंगे कि इस महामारी से निपटने के लिए वह सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन करें। अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होता है तो वह हमारे स्वास्थ्य स्वयंसेवक से संपर्क कर सकता है। इसमें जिला हमीरपुर के प्रभारी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव, जिला संयोजक डॉ एसएस मिन्हास, सहसंयोजक अंशुल सकलानी, स्वास्थ्य सेवा सेवक जिला प्रभारी विभूति डडवाल एवं संदीप ठाकुर, आयुर्वेद एवं योगा के डॉ पंकज शर्मा एवं स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की पूरी टीम उपस्थित रही