कश्मीर की तर्ज़ पर एमआईएस के तहत एचपीएमसी, हिम्फेड व अन्य सहकारी समितियों के माध्यम से हो सेब की खरीद: किसान संघर्ष समिति

मंडियों में सेब बागवानों से हो रहे शोषण पर किसान संघर्ष समिति ने जताई चिंता

शिमला।

किसान संघर्ष समिति सेब के दामों में आई भारी गिरावट व किसानों का मंडियों में हो रहे एपीएमसी कानून की खुली अवहेलना से किसानों के शोषण पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। समिति ने सरकार से मांग की है कि सेब से लिये प्रदेश में मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) को पूर्ण रूप से लागू कर कश्मीर की तर्ज़ पर A ग्रेड के सेब के लिए 60 रुपये, B ग्रेड के सेब के लिए 44 रुपये व C ग्रेड के सेब के लिए 24 रुपये प्रति किलो के हिसाब से एच पीएमसी, हिम्फेड व अन्य सहकारी समितियों के माध्यम से खरीद की जाए।
सरकार प्रदेश में ए पी एम सी कमेटीयों की लचर कार्यप्रणाली के कारण मंडियों में ए पी एम सी कानून की खुली अवहेलना पर रोक लगाए। कानून के प्रावधानों को सख्ती से लागू कर मण्डियों में खुली बोली लगाई जाए। मण्डियों में जिनके पास लाइसेंस व परमिट है उन्हें ही कारोबार की इजाज़त दी जाए तथा किसानों को जिस दिन उनका उत्पाद की बिक्री हो उसी दिन खरीददार व आढ़ती द्वारा भुगतान के प्रावधान को सख्ती से लागू करे। सरकार क़ानून की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध सख्ती से कानूनी कार्यवाही कर किसानों को मण्डियों में हो रहे शोषण पर रोक लगाए। यदि सरकार इन मांगों पर अमल नहीं करती है तो समिति किसानों को लामबंद कर आंदोलन करेगी।
आज सेब के दामों में आई भारी गिरावट व निरन्तर लागत वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण आज सेब की 5000 करोड़ रुपए की आर्थिकी गहरे संकट में चली गई है। सरकार की नीतियों के कारण आज कृषि व बागवानी में लागत कीमत में निरन्तर वृद्धि हो रही है। सरकार जो खाद, बीज, कीटनाशक, फफूंदीनाशक व अन्य लागत वस्तुओं पर जो सब्सिडी व सहायता प्रदान करती थी वह बिल्कुल समाप्त कर दी है। आज किसान बाज़ार से महंगी लागत वस्तुएं महंगे दामों पर खरीदने के लिए मजबूर हैं। आज सेब के दाम औसतन 300 से 1400 रुपये प्रति पेटी मिल रहे है जोकि पिछले 15 वर्षों में सबसे कम है। जबकि इस समय मे उत्पादन लागत में कई गुना वृद्धि हुई है। किसानों को आज लागत क़ीमत भी नहीं मिल पा रही है जिससे आज इनके आजीविका का संकट और गहरा हो गया है। अतः सरकार प्रदेश में मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) को पूर्ण रूप से लागू कर A, B व C ग्रेड का सेब खरीद कर किसानों को राहत प्रदान करे। अभी तक सरकार मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) के अंतर्गत केवल C ग्रेड का सेब की ही खरीद कर रही है वह भी 9.50 रुपये प्रति किलो जोकि कश्मीर की तुलना में बहुत कम दाम पर है।
किसान संघर्ष समिति के महासचिव संजय चौहान ने कहा है कि प्रदेश की मण्डियों में एपीएमसी कानून की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। एपीएमसी कमेटीयों की लचर कार्यप्रणाली व मिलीभगत से प्रदेश की मण्डियों में किसानों का शोषण हो रहा है। कई मण्डियों में खुली बोली नहीं लगाई जा रही है और आढ़ती व खरीददार की मिलीभगत से किसानों को बिक्री से कम दाम दिए जा रहे हैं। मण्डियों में गैर कानूनी रूप से लेबर, बैंक/डी डी चार्ज, छूट के नाम पर बागवानों से 40 से 60 रुपए प्रति पेटी तक लूट की जा रही है। जहाँ लेबर के 8 रुपये प्रति पेटी तय किए गए है वहाँ किसानों से 15 रुपए प्रति पेटी तक लिए जा रहे हैं और मजदूरों को इससे भी कम दिये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा की कई मण्डियों में गैर कानूनी रूप से 20 से 30 रुपए प्रति पेटी और 2 प्रतिशत तक बैंक/डीडी चार्ज के रूप से काट की जा रही है। किसी भी मण्डी में सेब की जिस दिन माल बिक्री हो उसी दिन किसान को भुगतान नहीं किया जा रहा है जो कि एपीएमसी कानून, 2005 की धारा 39 की उपधारा xix की खुलेआम अवहेलना है। एपीएमसी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती है जिससे हर वर्ष हजारों किसानों के सैंकड़ों करोड़ रुपए आढ़ती व खरीददार नहीं देते हैं। आज भी बड़ी संख्या में करोड़ों रुपये बागवानों के इनके पास फंसे हैं।

सरकार समय रहते बागवानों को सेब को दे समर्थन मूल्य


संजय चौहान ने कहा कि पहले ही प्रदेश में प्राकृतिक आपदा जिसमे भारी ओलावृष्टि व बर्फबारी, वर्षा व सूखे से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही मण्डियों में कम दाम मिलने से किसान का संकट और गहरा गया है। यदि सरकार समय रहते हस्तक्षेप कर किसानों को मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) के तहत समर्थन मूल्य प्रदान नहीं करती है और मण्डियों में गैर कानूनी तरीको के चलन से हो रहे किसानों के शोषण व लूट पर तुरन्त रोक नहीं लगती तो किसानों का संकट और अधिक गहरा हो जाएगा और प्रदेश के लाखों किसानों की आजीविका समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दशा के लिए सरकार का अपने दायित्व को निभाने में विफलता ही जिम्मेवार होगी।

Related posts

Leave a Comment