शिमला।
भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) ने सुबह 6:30 ढली से पौंटा साहिब तक बस सेवा शुरू करने के लिए जाहाँ HRTC प्रबंधन का धन्यवाद किया है, वही अपनी मांग को दोहराते हुए इस बस को शिलाई तक चलाने का आग्रह किया है।
इस संदर्भ में नौजवान सभा का प्रतिनिधि मंडल HRTC प्रबंधन से मिल चुका है। नौजवान सभा के कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा ने कहा कि
शिलाई क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में रोजगार और पढ़ाई के सिलसिले में राजधानी शिमला में रहते है। इसमें से अधिकतर तबका गरीब और निम्न मध्यम वर्ग से है। इसके अलावा भी क्षेत्र के लोग अपना इलाज करवाने के लिए राज्य अस्पताल में आते रहते हैं। इन सभी को बस का लाभ तभी मिल सकता है यदि शिमला से शिलाई तक सीधी बस सेवा शुरू की जाए।
कपिल शर्मा ने कहा कि अभी HRTC की तरफ से जो बस सेवा सुबह 6:30 ढली, शिमला से शुरू की गई है उस का पूरा लाभ शिलाई क्षेत्र के लोगो को नहीं मिल रहा है, क्योंकि बस अभी पौंटा साहिब तक ही चलाई जा रही है।
नौजवान सभा ने एचआरटीसी प्रबंधन से पुनः मांग की है कि इस बस को शिलाई तक चलाया जाए।