ग्रीन न्यू शिमला सोसायटी ने रझाना पंचायत में किया पौधारोपण

शिमला।

“हम इस धरती के ऋणी हैं और इस ऋण को हम कभी भी चुका नहीं सकते। कुछ कोशिश है पेड़ पौधे लगा कर इस धरती के प्रति अपना फर्ज निभाएं”। ग्रीन न्यू शिमला सोसायटी की अध्यक्ष माला सिंह ने ये विचार पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया किए। ग्रीन न्यू शिमला सोसायटी ने आज अपना इस वर्ष का तीसरा पौधारोपण रझाना पंचायत में किया। पौधारोपण के साथ-साथ सफाई अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर ग्रीन यू शिमला सोसाइटी के सदस्यों ने बान और चील के वृक्ष लगा कर अपनी धरती मां का आभार जताया। स्वतंत्रता दिवस के चलते पोधारोपण के बाद गांव के बच्चों को फल व जूस के पैकेट भी बांटे गए। सोसायटी के सचिव अमरपाल कोछर ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुसुम लता ठाकुर, अतुल टांगरी, अरुणा शर्मा, राहुल महेश्वरी ,संजय सूद,नीना सूद,स्वराज ललित,मीनू जीवन,रंजना आहलूवालिया,डोली कोछर आदि ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment