हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का मंडी में 8 अगस्त को होगा अधिवेशन, सीएम होंगे मुख्यातिथि

शिमला।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का अधिवेशन आठ अगस्त को मंडी में आयोजित किया जा रहा है।
इस अधिवेशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रदेश के शिक्षामंत्री गोविन्द ठाकुर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थिति रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सम्बन्धित (अखिल भारतीय राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ ) के उपाध्यक्ष डा मामराज पुंडीर ने कहा कि अधिवेशन में मुख्यमंत्री का आशीर्वाद हासिल होगा। इसके अलावा शिक्षा मंत्री भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका महासंघ राष्ट्र हित, छात्र हित और शिक्षक हित में काम करने वाला संगठन है। महासंघ का ध्येय राष्ट्र हित में शिक्षा , शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक हित में समाज है ।

महासंघ प्रदेश भर के शिक्षकों की समस्याओं सहित उनके हितों की रक्षा के लिए हम निरंतर प्रयासरत है ।

उन्होंने शिक्षकों से अपील की है की वे प्रदेश के विकास और शिक्षा जगत में प्रदेश को सर्वोपरी बनाने के लिए इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। अधिवेशन के स्थान की सूचना बारे में जल्द सूचित किया जायेगा ।

Related posts

Leave a Comment