सुन्नी में वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन ने स्वयंसेवक के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

शिमला।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक जिला शिमला संयोजक अंशुल सकलानी एवं जिला सहसंयोजक विभूति डडवाल ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए आज सुन्नी में लोकल प्रशासन एवं‌ स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की| इसमें एसएचओ केसी ठाकुर एवं एसएमओ डॉ प्रदीप जलोटा उपस्थित रहे। बैठक में उनके साथ बातचीत में कोरोना कि तीसरी लहर से बचने के उपायों के बारे में बातचीत की गई एवं प्रशासन एवं मेडिकल टीम की क्या तैयारी है और उन्हें आम जनता से किस प्रकार की मदद चाहिए उसके बारे में चर्चा की गई। अंशुल सकलानी ने बताया कि किस तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक जिला शिमला की टीम उनकी मदद करेगी। इसके लिए ग्रामीण मंडल से ग्रामीण मंडल के सचिव संदीप ठाकुर को नियुक्त किया गया है जो अपनी टीम के साथ उनकी हर स्तर में मदद करेंगे |
एसएमओ डॉ प्रदीप जोलटा ने बताया कि सुनी में वैक्सीनेशन का कार्य अच्छे से चला हुआ है। यहां पर कुल जनसंख्या जिनका टीकाकरण होना है 24,547 है, जिसमें से लगभग 18,000 लोगों का पहला टीकाकरण चुका है और 6000 लोगों का संपूर्ण टीकाकरण किया गया है। इसमें सहयोग के लिए सुन्नी के पार्षद नरेश राय, पार्षद अमित वर्मा, पार्षद उमा हिमराल ,ओम प्रकाश शर्मा एवं धनंजय गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment