शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर 10 वीं से 12वीं कक्षाएं शुरू होने पर पहुंचे स्कूल

शिमला।

वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण लगे लंबे लॉकडाउन के बाद आज प्रदेश के स्कूलों में दसवीं से बाहरवी तक की कक्षाएं शुरू हो गई है।
हिमाचल प्रदेश के शिक्षामंत्री आदरणीय गोविंद ठाकुर ने शिमला के ऐतिहासिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को स्कूल का उचित रख रखाव और परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिये है।

शिक्षा मंत्री ने लालपानी स्कूल में बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

स्कूल में बच्चों की सुरक्षा हेतु कोविड नियमों का पूरा पालन किया गया है। सभी बच्चे स्कूल खुलने पर बहुत उत्साहित दिखे।

शिक्षा मंत्री ने स्कूल के समस्त अध्यापकों से हर घर पाठशाला और कोरोना के दौरान हुई ऑनलाइन पढ़ाई की भी जानकारी ली और कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने के निर्देश भी दिए।

Related posts

Leave a Comment