हंसराज ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर सड़क पर मिला हजारों रुपए से भरा पर्स लौटाया

शिमला।

घूंड- दसाना के हंसराज ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मेडिकल विभाग क्यारी कोटखाई मे कार्यरत हंसराज ने सड़क पर पड़ा मिला पर्स के मालिक को ढूंढकर उसे लौटाया, जिसमें 10 हजार रुपए थे। हंसराज सेब लेकर पराला सेब मंडी जा रहे थे,इन्हें एक पर्स 9 बजे सुनसान सड़क पर पड़ा हुआ मिला,जिसमें 10000 से ऊपर की रकम थी और साथ ही विभाग का आई कार्ड और आधार कार्ड था,जिसके बाद बाजार जाकर आधार कार्ड की फोटो व पता लोगों को दिखाकर व्यक्ति की पहचान की गई और फोन नंबर तलाश किया गया। यह पर्स ठियोग क्षेत्र के घूंड के गुड्डू (रमेश) का निकला, जो कि लोक निर्माण विभाग मे बेलदार है। ज़ब मालिक को पर्स मिलने की सूचना फोन पर मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा और उसने हंसराज का तहेदिल से धन्यवाद दिया। हंसराज जी की ईमानदारी की पूरे इलाके मे खूब चर्चा हो रही है।

Related posts

Leave a Comment