शिलाई के दुगाना गांव की तन्वी पुंडीर ने आर्ट्स जमा दो की परीक्षा में झटके 93 फीसदी अंक

शिमला।
सिरमौर जिला के दूर दराज क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत दुगाना गांव तहसील कमराउ की रहने वाली तन्वी पुंडीर ने डीएवी लक्कड बाजार स्कूल से कला संकाय +2 वी की परीक्षा 93 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण कर शिलाई का नाम रोशन किया है। अपनी इस परिणाम का श्रय बड़ों के आशीर्वाद, स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ साथ अध्यापकों और माता पिता के साथ बुआ आशा पुंडीर को देते है। तन्वी पुंडीर ने कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षाओं की तैयारी की थी। तन्वी पुंडीर का सपना आईएएस अधिकारी बन कर जरूरत लोगो की सहायता करने का है। तन्वी के पापा डॉ मामराज पुंडीर और माता प्रतिमा ठाकुर ने कहा है कि बेटी की पढ़ाई के प्रति यह लग्न ही उसे यह सफलता दिला पाई। डॉ पुंडीर ने बेटी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तन्वी का रुझान सामाजिक विषयों की तरफ होने के नाते एक अच्छी वक्ता भी है।

Related posts

Leave a Comment