हिमाचल के आशीष टोक्यो ओलंपिक में चीन के बॉक्सर से हारे

हिमाचल के बॉक्सर आशीष कुमार चौधरी टोक्यो ओलंपिक में चीन की बॉक्सर से हर गए। आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया। आशीष का सोमवार को पहला मुकाबला चीन के बॉक्सर एर्बीके तुओहेता के साथ हुआ। आशीष ने पूरा दमखम दिखाया मगर वह पहले ही मैच में हार गए। हालांकि आशीष दूसरे राउंउ में तुओहेता पर हावी रहे। आशीष ने डिफेंस शानदार किया लेकिन प्वाइंट्स बनाने से चूक गए। यह मुकाबला इंटरमीडिएट रहा।
इसके बाद तीसरे राउंड में चीन के बॉक्सर ने आशीष चौधरी को पराजित किया। इस तरह चीन के बॉक्सर एर्बीके तुओहेता की 5-0 से जीत हुई है। आशीष चौधरी की हार से हिमाचल के लोगों के साथ देश के लोगों को भी निराशा हुई है।
आशीष हिमाचल के पहले बॉक्सर हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेला है। वहीं विजेंदर सिंह के बाद पहली बार कोई भारतीय मुक्केबाज मिडिलवेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था, लेकिन
इस हार के साथ ही उनका टोक्यो ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया है। पुरुष बॉक्सिंग में मेडल की रेस से बाहर होने वाले आशीष कुमार तीसरे भारतीय मुक्केबाज हैं। उनसे पहले विकास कृष्णन और मनीष भी अपना मैच हारकर बाहर हो चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment