जासूसी मामले की जज से जांच करवाने की मांग
शिमला।
देश के राजनेताओं, नौकरशाहों, पत्रकारों सहित अन्य लोगों के फोन टेप करने के मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शिमला में भी कांग्रेस ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर इस प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के जैसे जांच कराने की मांग की।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा जैनब चंदेल सहित कई नेताओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया ओर सरकार पर हमला बोला।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मोदी सरकार देश मे लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा देश के राजनेताओं, खासकर विपक्षी नेताओं और पत्रकारों सहित कई लोगों के फोन टेप किए जा रहे हैं जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अगर थोड़ी सी भी शर्म है तो उनको अपने पद से तत्काल त्यागपत्र दे देना चाहिए। इसके साथ ही इस प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच की जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौपा है।