भारी बारिश में पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

शिमला।

हिमाचल में बीते दिन से भारी बारिश हो रही है। इससे कई जगह भूस्खलन हो रहे हैं और कई जगह पेड़ आदि गिर रहे हैं।

अगले कुछ दिनों तक आंधी , तूफान व लगातार बरसात होने की सम्भावना है । इससे प्रदेश भर में , विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में लहासे गिरने , सड़क टूटने , बह जाने और नदी नालों में भारी बाढ़ जैसी स्थिति अचानक उत्पन्न हो सकती है । ऐसे में सफर करना जोखिम भरा  हो सकता है । हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुन्डू ने प्रदेश वासियों और पर्यटकों से अपील की हैं कि ऐसे मौसम में केवल उन स्थितियों में ही घर से बाहर निकले जब ऐसा करना अत्यंत आवश्यक हो तथा यदि सफर करना अत्यंत आवश्यक भी हो तो अपने वाहन की बिन्ड़ शिलड़ ( सामने देखने वाले शीशे ) की अच्छी तरह सफाई करें और वाहन को सावधानी से चलाएं ।
आगे क्षेत्र में धुन्ध होने के कारण विसिबलटी कम है तो वाहन नियत्रित गति में ही चलाएं । साथ ही ऐसे मौसम में उन क्षेत्रों में न जाएं जहां पर अकसर भूमि कटाव होते हैं । लहासे गिरना , बाढ़ व बादल फटने जैसी दुर्घटनाएं आम तौर पर घटित होती हैं।
हिमाचल प्रदेश में अधिकतर क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण बरसात के मौसम में बहुत सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें से अधिकतर जानलेवा व घातक साबित होती हैं।इसलिए इन सुझावों का विशेष ध्यान रखकर पालन करें तथा अपने आप और अपने परिवार जनों को सुरक्षित रखने में सहयोग दें ।

Related posts

Leave a Comment