स्वास्थ्य मंत्री से मिला एनपीएस कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल l

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कर रहा प्रयास

शिमला।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महा संघ का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य महासचिव भरत शर्मा की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री राजीव सैजल से उनके सरकारी आवास पर मिला और उनके समक्ष सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का दर्द रखा गया। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली हेतु कमेटी का गठन एवम केंद्रीय अधिसूचना 2009 को हिमाचल प्रदेश में जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया गया।
महासंघके नेताओ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 15 मई 2003 को एनपीएस लागू किया गया था, तब से अब तक लगभग 2000 सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी हैं जिनके परिवार को पारिवारिक पेंशन के नाम पर कोई राहत नहीं दी गई है जबकि कोविड दौर में उनके बहुत से साथियों की सेवाएं देते हुए मृत्यु हुई है। जिनके लिए भी कोई राहत नहीं दी गई। ऐसे में अगर हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्रीय अधिसूचना को लागू करती है तो उनके परिवार को निश्चय ही राहत मिलेगी। इस विषय पर महासंघ को स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया और बताया इस विषय पर गहन विचार विमर्श करने के उपरांत अधिसूचना को जल्द से जल्द लागू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। महासंघ की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री के समस्त 2009 की अधिसूचना के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जिला शिमला न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के महासचिव नारायण सिंह हिमराल तथा आईटी सेल जिला शिमला के प्रभारी मंजीत आनंद भी मुख्य रूप से मौजूद रहे l जिला सचिव नारायण हिमराल ने बताया की जिला शिमला में सदस्यता अभियान को और तेज किया जाएगा एवं नए ब्लॉक्स का गठन भी किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment